चाणक्य ने अपनी नीति (acharya chanakya niti) में कहा है कि गुस्सा आने पर कुछ लोगों से कभी भी झगड़ा नहीं करना चाहिए. उनका कहना है कि गुस्सा हमारी सोचने-समझने की शक्ति को खत्म कर देता है. गुस्सा न केवल आपके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को नुकसान पहुंचाता है बल्कि दुश्मनों का कारण भी बन जाता है.
#ChanakyaNiti #ChanakyaNitiFight #ChanakyaNitiAngerSide #NewsNationShraddha