¡Sorpréndeme!

करोड़ों-अरबों की लागत से बना हाइवे एक बारिश में रेत की तरह कैसे बह गया ?

2022-07-15 5,236 Dailymotion

बारिश देश के लिए उतनी ही जरूरी है जितनी कि हवा और धूप। लेकिन इस वक्त आधे हिंदुस्तान में बारिश के बादल बड़ी ही बेरहमी से बरस रहे हैं। बर्बादी उस वक्त और बढ़ जाती है जब इस बारिश से निपटने की कोई तैयारी नहीं होती। बारिश अपने साथ आफत लाई है ये तो पूरा देश देख रहा है लेकिन ये बारिश अपने साथ गड्ढों की सौगात भी लाई है। वो गड्ढे जो देश के नेशनल हाइवे से लेकर स्टेट हाइवे तक पसरे हुए हैं। मेट्रो सिटी से लेकर मोहल्लों तक हाजिरी लगा रहे हैं और पूछ रहे हैं हमें सिर्फ बारिश अपने साथ लाई है या देश के अलग-अलग शहरों में सड़क बनाने वाले ठेकेदारों ने न्योता देकर बुलाया है।