भरमौर-हड़सर मार्ग पर प्रंघाला के पास भारी बारिश से नाले में बढ़ा जलस्तर सड़क का 50 मीटर हिस्सा बहा ले गया। गनीमत रही कि इस दौरान कोई वाहन यहां से नहीं गुजर रहा था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। सड़क का हिस्सा बह जाने से लोग जान हथेली पर रखकर नाला पार कर रहे हैं। लोक निर्माण विभाग ने सड़क के दोनों किनारों को जोड़ने के लिए अस्थायी लकड़ी के पुल का निर्माण कार्य शुरू करवाया है। अधिशासी अभियंता संजीव महाजन ने बताया कि आवाजाही के लिए अस्थायी पुल का निर्माण करवाया जा रहा है।