¡Sorpréndeme!

सतना में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात SAF के जवान की मौत, ड्यूटी के समय हुई थी खून की उल्‍टी

2022-07-14 98 Dailymotion

सतना में ईवीएम की सुरक्षा में तैनात एसएएफ के जवान की ड्यूटी के दौरान मौत हो गई....डॉक्टरों ने बताया है कि जवान की मौत हार्ट अटैक के कारण हुई है..जवान को ड्यूटी के दौरान ही खून की उल्‍टी होने लगी थी..उसके बाद जवान को हॉस्‍प‍िटल पहुंचाया गया था।
#SatnaNews #MadhyaPradesh #satnaelection