¡Sorpréndeme!

किसके खिलाफ आतंक का प्लान पटना ? | PFI Activists Arrested in Patna | Hoonkar

2022-07-14 42 Dailymotion

पटना (Patna) के फुलवारीशरीफ में 2 संदिग्ध आतंकी पकड़े गए हैं. खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार इनके इरादे काफी खतरनाक थे. दोनों पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य हैं और इनके पास से दस्तावेज बरामद किए गए हैं. संदिग्‍ध आतंकियों की फुलवारीशरीफ में दंगा फैलाने की भी योजना थी, डॉक्यूमेंट के अनुसार पटना में पीएम के प्रोग्राम में गड़बड़ी की साजिश रची गई थी. लेकिन चौकस खुफिया एजेंसी ने संदिग्‍धों की साजिश को समय रहते ही डिकोड कर लिया. FIR के मुताबिक मिले दस्तावेज में लिखा है कि नूपुर शर्मा के द्वारा जो धर्म पर अपशब्द बोला गया है उसका बदला लेने की जो मुहिम चली है उसमें कुल 26 लोग हैं. एबीपी न्यूज की खास डिबेट शो हूंकार में सभी दलों के नेता, पार्टी प्रवक्ताओं और विशेषज्ञों ने इस मामले पर अपनी बात रखी. देखिए abp news की इस खास शो Hoonkar की इस वीडियो में.