¡Sorpréndeme!

INDORE:मनचलों का आंतक, छात्राओं के साथ की छेड़छाड़; विरोध करने पर फेंकी बियर

2022-07-14 42 Dailymotion

INDORE. इंदौर (Indore) में मनचलों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वो सड़क (Street) पर सरेराह छेड़छाड़ (Molestation) कर रहे हैं...यहां बदमाशों (Crook) ने बीच चौराहे पर दो छात्राओं से छेड़छाड़ कर दी...स्टूडेंट के भाई ने इसका विरोध किया तो बदमाश उसे भी जान से मारने की धमकी (Threat) देने लगे...इस दौरान छात्राओं ने बदमाशों का वीडियो (Video) बना लिया...वीडियो के आधार पर पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है...दरअसल प्रतियोगी परीक्षा में टॉप करने के बाद स्टूडेंट अपनी बहन और भाई के साथ सेलिब्रेट करने गई थी...लौटते वक्त बदमाशों ने छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की...जब उन्होंने बदमाशों को रोका तो धमकी देते हुए छात्रा के मुंह पर बियर (Beer) फेंक दी...