¡Sorpréndeme!

SEHORE: कुबेश्वरधाम में भोजनशाला का शेड गिरा, महिला की मौत; हजारों श्रद्धालु थे मौजूद

2022-07-14 33 Dailymotion

SEHORE. कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा (Narrator Pandit Pradeep Mishra) के आश्रम (Ashram) में देर रात भोजनशाला (Eatery) का शेड गिर गया...हादसे (Accident) में एक महिला श्रद्धालु की मौत (Death) हो गई जबकि करीब 14 श्रद्धालु घायल (Injured) हैं...घायलों को हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती कराया गया है...घायलों का हालचाल जानने पंडित प्रदीप मिश्रा भी अस्पताल पहुंचे...यहां उन्होंने कहा कि ये प्राकृतिक आपदा (Natural Disaster) है...दरअसल गुरु पूर्णिमा महोत्सव के मौके पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां मौजूद थे...आश्रम में शिव पुराण कथा भी चल रही थी...इसी दौरान भोजनशाला का शेड गिर गया...हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अफसर भी मौके पर पहुंचे...वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ (Former CM Kamal Nath) ने ट्वीट कर कुबेरेश्वर धाम हादसे में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की...