उज्जैन के बड़नगर (Ujjain's Badnagar) से भाजपा के पूर्व विधायक शांतिलाल धबाई (Former MLA Shantilal Dhabai) और SDM निधि सिंह (SDM Nidhi Singh) के बीच तू-तड़ाक का VIDEO सामने आया है... दोनों के बीच जोरदार बहस हो रही है.... इसके अलावा शिवपुरी डीएम (Shivpuri DM) का भी लोकतंत्र की व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा करता हुआ एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है..., देखिए दोनों वायरल वीडियो के पीछे की कहानी.