¡Sorpréndeme!

MP: उज्जैन में खुले-आम महिला IAS को धमकाने वाले भाजपा के पूर्व विधायक’का Video वायरल

2022-07-13 3 Dailymotion

उज्जैन, 13 जुलाई: मप्र में एक IAS महिला अफसर को भाजपा के पूर्व विधायक द्वारा खुलेआम धमकाने का मामला सामना आया है। उज्जैन से दो बार भाजपा विधायक रह चुके शांतिलाल धबाई और महिला IAS निधि सिंह के बीच बहस का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें धबाई अधिकारी को बोलते हुए नजर आ रहे है कि "तुम कितने दिन नौकरी करोगी?" महिला अधिकारी एक जगह जलभराव की समस्या का निवारण करने पहुंची थी, तभी वहां बीजेपी नेता धबाई धमक पड़े।