¡Sorpréndeme!

BHOPAL:आसाराम बापू के आश्रम में गुरूपूर्णिमा की रौनक, भक्त बोले-बापू हर जगह और हर समय मौजूद

2022-07-13 6 Dailymotion

BHOPAL. कथित संत और कथावाचक आसाराम (Narrator Asaram) अपने ही गुरुकुल (Gurukal) की नाबालिग छात्रा (Minor Student) के साथ दुष्कर्म (Rape) के मामले में जेल में बंद है...जोधपुर कोर्ट (Jodhpur Court) ने आरोप सिद्ध होने पर उन्हें सजा भी सुना दी है...लेकिन उनके कुछ अंधभक्त अब भी आसाराम की पूजा के दीवाने हैं...आज भले ही आसाराम जेल में बंद है...लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब उनके आश्रम में गुरू पूर्णिमा (Guru Purnima) के दिन दीवाली जैसी रौनक देखी जाती थी...आसाराम बापू भक्तों के सामने थिरकते थे और भक्त भी उनकी भक्ति में लीन हो जाते थे...गुरूपूर्णिमा के मौके पर द सूत्र आसाराम के भोपाल (Bhopal) स्थित आश्रम में पहुंचा तो यहां एक अलग ही रौनक देखने मिली...जेल में बंद होने से उनके भक्तों (Devotees) में कमी जरूर आई लेकिन उनकी भक्ति अब भी पहले जैसी ही है...