¡Sorpréndeme!

MANDSOUR: सौतेली मां का 7 साल की बेटी पर जुल्म, मासूम को छत से लटकाया; बुरी तरह पीटा

2022-07-13 23 Dailymotion

MANDSOUR. यहां का एक डराने वाला वीडियो (Video) सामने आया है....वीडियो में सौतेली मां (Stepmother) अपनी 7 साल की मासूम बेटी (Innocent Daughter) को बेरहमी से पीट रही है... महिला उसे लात-घूंसे और चप्पल मार रही है....यह वीडियो पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने बनाया जिसके बाद यह सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो गया...वीडियो सामने आने के बाद बच्ची को मां के चंगुल से छुड़ाया गया और उसे 'अपना घर' भेज दिया गया...वहीं बाल कल्याण समिति ने पुलिस (Police) से दोषी मां पर कार्रवाई (Action) करने के लिए कहा है....बच्ची ने आरोप लगाए कि सौतेली मां उससे घर के सारे काम करवाती है और खाना भी नहीं देती...पिछले दो सालों से मासूम अपनी मां का सितम सह रही है....