#PMModi #Jaipur #NationalSymbol
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि, मुझे नई संसद की छत पर राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण करने का सम्मान मिला : इस स्टेटमेंट के साथ ही नए संसद भवन की छत पर देश को एक भव्य राष्ट्रीय प्रतीक मिला, जिसकी भव्यता,शौर्य और सुंदरता देखते ही बनती है, परंतु इसके निर्माण और सृजन के पीछे है जयपुर के लक्ष्मण व्यास उनके बेटे गौतम व्यास और उनकी कुशल कारीगरो की एक मजबूत टीम की महीनों की मेहनत है जिसका अद्वितीय परिणाम देश के सामने है।