¡Sorpréndeme!

Maharashtra Floods : Nasik पर पानी की मार, ये तस्वीर क्यों नहीं बदलती ? Bharat Ki Baat

2022-07-12 202 Dailymotion

महाराष्ट्र से लेकर गुजरात तक बारिश ने गदर मचा दिया है। महाराष्ट्र का नासिक हो या फिर गुजरात का नवसारी.. हर तरफ तबाही की तस्वीर पसरी है। लेकिन आज हम भारत की बात में सवाल पूछ रहे हैं कि बर्बादी का जो मंजर देश के सामने मौजूद है वो सिर्फ कुदरत का क्रोध है.. या फिर इंसानी गलतियों और नाकाफी तैयारियों का नतीजा। तबाही का ग्राफ हर साल ऊपर उठता चला जा रहा है और उसके मुकाबले हमारी तैयारियां बौनी साबित पड़ती जा रही हैं। संतुलन बनाने के लिए तबाही और तैयारी के बीच की खाई पाटनी होगी वरना बर्बादी के मंजर ही नियति बन जाएंगे।