मप्र के सागर में लाखा बंजारा झील किनारे के वार्डों में लाखों की तादाद में मेंढक निकल रहे हैं। तालाब खाली होने से ये आबादी का रुख कर रहे हैं। धूप में ये गायब हो जाते हैं, जबकि सुबह-शाम इनका आतंक घरों के अंदर और बाहर रहता है। लोग परेशान हैं, बचाव के लिए इन पर केरोसिन व कीटनाशक तक डाल रहे हैं।
#viral #madhyapradesh #sagar #frog