¡Sorpréndeme!

सागर में मेंढकों ने शहरवास‍ियों पर क‍िया अटैक, घरों में घुसे, जीना दूभर क‍िया

2022-07-11 391 Dailymotion

मप्र के सागर में लाखा बंजारा झील क‍िनारे के वार्डों में लाखों की तादाद में मेंढक न‍िकल रहे हैं। तालाब खाली होने से ये आबादी का रुख कर रहे हैं। धूप में ये गायब हो जाते हैं, जबक‍ि सुबह-शाम इनका आतंक घरों के अंदर और बाहर रहता है। लोग परेशान हैं, बचाव के ल‍िए इन पर केरोस‍िन व कीटनाशक तक डाल रहे हैं।
#viral #madhyapradesh #sagar #frog