उत्तरप्रदेश(Uttar Pradesh) के फतेहपुर(Fatehpur) पुलिस(Police) उस वक्त हैरान रह गई..जब एक ऑटो ( Auto) रोकने पर उसके अंदर से 26 सवारियां बाहर निकली...जी हां आपने सही सुना...एक ऑटो 26 सवारियां...पुलिस(Police) ने चैकिंग(Checking) के दौरान ऑटो(Auto) को रोका तो...उसमें से एक एक कर 26 सवारियां बाहर निकली...बताया जा रहा है..ये सभी बकरीद पर नमाज पढ़कर लौट रहे थे...सोशल मीडिया पर इसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है...एक तरफ पुलिस ने ऑटो को सीज कर दिया है...दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर लोग सीएम योगी से ऑटो ड्रायवर को अवार्ड देने की मांग की...तो किसी ने ऑटो चालक का सलाम किया है...