Sri Lanka Crisis Highlights:श्रीलंका में अराजकता का राज है...राष्ट्रपति भवन पर प्रदर्शनकारियों का कब्जा है...जो किसी भी लोकतांत्रिक देश के लिए शर्म की बात है...श्रीलंका के इस हालत के लिए पांच चेहरे जिम्मेदार हैं...ये पांचों चेहरे एक ही परिवार राजपक्षे परिवार से आते हैं...श्रीलंका की राजनीति में इनका कई दशकों से दखल रहा रहा है... तो आइए हम जानते हैं इस रिपोर्ट में एक-एक कर राजपक्षे परिवार के पांचों सदस्यों के बारे में