¡Sorpréndeme!

MORENA: ये तस्वीर आपको झकझोर देगी, सरकारी व्यवस्था की काली तस्वीर

2022-07-10 39 Dailymotion

सरकारी व्यवस्था(Government System) की काली तस्वीर(black Photo) सामने आई है...जहां पर आठ साल का अपने छोटे भाई की लाश को गोद में लेकर एंबुलेंस(Ambulance) का घंटों इंतजार(Waiting) करता रहा....ये तस्वीर(Photo) आपके मन को झकझोर देगी...मामला मुरैना(Morena) का है...दो दिन पहले अंबाह के रहने वाले पूजाराम जाटव के बेटे राजा की तबीयत खराब हो गई थी...उसने राजा को अंबाह के सरकारी अस्पताल में दिखाया..जहां से बच्चे की हालत को देखते हुए मुरैना के लिए रेफर कर दिया...मुरैना जिला अस्पताल में इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई..इसके बाद बच्चे का पिता एंबुलेंस के लिए इधर उधर भटकता रहा..और मासूम अपनी गोद में घंटों तक छोटे भाई की लाश के उपर से मक्खियों को भगाता रहा...