¡Sorpréndeme!

Uttar Pradesh विधानपरिषद में भी Congress जीरो, इकलौते सदस्य के रिटायरमेंट से टूटा रिकॉर्ड

2022-07-06 12,740 Dailymotion

#congress #uttarpradeshvidhansabhachunav2022 #yogigoverment

उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार, डबल स्पीड से रिकॉर्ड तोड़ विस्तार करते जा रही है...और अब यूपी की उच्च सदन में भी डबल इंजन की सरकार ने कांग्रेस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है...यूपी की उच्च सदन में अब कांग्रेस का सफाया हो चुका है....और इसी के साथ कांग्रेस को बड़ा झटका लगने वाला है.. 135 सालों में ये पहली बार होगा जब यूपी के विधान परिषद में कांग्रेस का कोई भी प्रतिनिधित्व करने वाला नहीं बचेगा...और इसी के साथ कभी यूपी में राज करने वाली कांग्रेस पार्टी का इतिहास भी खत्म हो जाएगा...