¡Sorpréndeme!

maharashtra news: छिप छिपकर मिलते थे शिंदे फडणवीस, अमृता ने किए चौंकाने वाले खुलासे । praveen tiwari

2022-07-06 3 Dailymotion

#maharashtranews #maharashtrapoliticalcrisis #devendrafadnavis
maharashtra news: महाराष्ट्र में सियासी संकट के बादल अब धीरे-धीरे छंटने लगे हैं लेकिन लोगों के मन में सवाल अब भी बना है कि आखिर इस सियासी पटकथा को लिखी किसने? आखिर इसे लिखने वाला असली कलाकार कौन है? पूर्व मुख्यमंत्री और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने जिस तरह से उद्धव ठाकरे को मात दी, वह राजनीति के विशेषज्ञों के लिए भी चौंकाने वाला है। सबके अपने-अपने दावे धरे रह गए और सूत्र भी लगभग झूठे ही साबित हुए। उद्धव ठाकरे को सत्ता से बाहर करने के लिए शिंदे के साथ फडणवीस ने जो सीक्रेट प्लान तैयार किया, उसकी खबर उनकी पत्नियों को भी नहीं थी। खुद देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता ने इसका खुलासा किया है।