और अब बात महाराष्ट्र के महाभारत की.. जो शिंदेसेना और शिवसेना के बीच अब भी जारी है.. बगावत और फिर सरकार बनाने के बाद अब शिंदे ने उद्धव के खिलाफ दाऊद वाल दांव चला है.. बीजेपी के समर्थन से सरकार चला रहे एकनाथ शिंदे ने उद्धव दाऊद इब्राहिम के नाम पर शिंदे पर बड़ा हमला बोला है