¡Sorpréndeme!

Nupur Sharma पर Salman Chishti के भड़काऊ बयान की वजह क्या है ? जानिए | India Chahta Hai

2022-07-05 486 Dailymotion

नूपुर शर्मा के एक बयान पर देश धधक उठा। सुप्रीम कोर्ट तक ने नूपुर शर्मा के बयान को बेहद आपत्तिजनक माना। यहा तक कह दिया कि नूपुर ने आपत्तिजनक बयान नहीं दिया होता तो कन्हैयालाल की जान नहीं जाती। लेकिन देश की सबसे बड़ी अदालत की ये टिप्पणी देश के 117 बुद्धिजीवियों को नागवार गुजरी। लेकिन देश को सबसे नागवार गुजरी है सलमान चिश्ती की धमकी। उसके नफरत भरे जहरीले बोल लेकिन नफरत का वो सौदागर अब भी गहलोत सरकार और उनकी पुलिस की पकड़ से बाहर है। देखिए हमारी खास रिपोर्ट।