History of Shivsena: शिवसेना के हिंदुत्व को बचाने के लिए बगावत पर उतरे एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री हैं....सवाल ये है बीजेपी की विचारधारा तो हमेशा से हिंदुत्व (Hindutva) की रही है.. लेकिन क्या शिवसेना की स्थापना भी हिंदुत्व की नींव पर खड़ी हुई थी..इसकी स्थापना के वक्त पार्टी का मिशन और सपना क्या था.