¡Sorpréndeme!

हरिद्वार में पंचायत चुनाव कराने का मामला, अगस्त के पहले हफ्ते में अधिसूचना जारी कर देगा आयोग

2022-07-05 940 Dailymotion

हरिद्वार में पंचायत चुनाव कराने का मामला. नैनीताल HC में हुई जनहित याचिका पर सुनवाई. अगस्त के पहले हफ्ते में अधिसूचना जारी करवाने के निर्देश. HC की तरफ से प्रदेश सरकार को दिए गए निर्देश. निर्वाचन आयोग की ओर से कहा गया कि आयोग त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अगस्त पहले हफ्ते में अधिसूचना जारी कर देगा. हाईकोर्ट में प्रदेश सरकार ने रखा पक्ष-कहा परिसीमन का काम पूरा कर लिया गया है और सिर्फ आरक्षण का काम जारी है.