¡Sorpréndeme!

Umesh Kolhe हत्याकांड का नया वीडियो आया सामने, देखें ये Video

2022-07-05 460 Dailymotion

अमरावती में 21 जून को हुए उमेश कोल्हे हत्याकांड में अब एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं.. जो उमेश के गुनहगारों के खिलाफ सबूत साबित हो सकते हैं.. आज कुल तीन अलग-अलग एंगल से सीसीटवी फुटेज सामने आए हैं.. जिसमें आरोपी उमेश कोल्हे पर वार करते नजर आ रहे हैं... तीन तस्वीरों में देखिए.. उमेश हत्याकांड को कैसे अंजाम दिया गया.. पहली तस्वीर में उमेश को घेरकर तीन चार लोग खड़े हैं.. दूसरी तस्वीर में हत्या के बाद दो लोग दौड़ कर भागते दिख रहे हैं.. तो तीसरी तस्वीर में दो लोग बाइक पर भागते दिख रहे हैं..