एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) के हाथों में अब महाराष्ट्र (Maharashtra) की कमान है. सोमवार को विधानसभा (Maharashtra Assembly) में बहुमत (Vote of Confidence) साबित कर दिया. इसके बाद वे लगातार राज्य के विकास को लेकर काम की बात कर रहे हैं. इस बीच महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सोमवार को सार्वजनिक रूप से कहा कि शिवसेना नेतृत्व (Shiv Sena Leadership) के खिलाफ उनकी हालिया ‘बगावत’ के पीछे भाजपा (BJP) की सक्रिय भूमिका थी. शिंदे ने कहा कि गुजरात से गुवाहाटी जाने के बाद वह फडणवीस से तब मिलते थे, जब उनके गुट के विधायक सो रहे होते थे, लेकिन वह विधायकों के जागने से पहले (गुवाहाटी) लौट आते थे.