Niwari News : किसी भी चुनाव में मतदाताओं को पैसे देकर मत खरीदने के आरोप लगते रहते हैं लेकिन मामला सिद्ध नहीं हो पाता. निवाड़ी (Niwari) में पुलिस ने ऐसे ही मामले को पकड़ लिया. जब निवाड़ी के वार्ड क्रमांक एक में मिठाई के डिब्बे में 5-5 सौ रुपए के नोट निकले. पुलिस मिठाई के डिब्बों को जप्त कर लिया है.
#MadhyaPradesh #NiwariNews #NewsStateMPCG #HindiBreakingNews