Maharashtra Speaker Election: उद्धव ठाकरे को एक और झटका विधानसभा में शिवसेना का दफ्तर सील
2022-07-03 51,523 Dailymotion
महाराष्ट्र विधानसभा के आज से शुरू होने वाले विशेष सत्र के पहले परिसर में स्थित शिवसेना विधायी दल का दफ्तर सील कर दिया गया। दफ्तर के बाहर मराठी भाषा में लिखा नोटिस चस्पा किया गया है।