¡Sorpréndeme!

Akshay Kumar और R Madhavan के बीच हुई जबरदस्त बहस , वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

2022-07-03 14 Dailymotion

 बॉलीवुड और साउथ फिल्मों में काफी दिनों से जुबानी जंग जारी है. इस जंग में कोई ना कोई हिस्सा ले ही लेता है. चाहे अंजाने में ही क्यों ना हो ? कभी बहस भाषा विवाद पर होता है तो कभी फिल्मों का सफलता और असफलता पर होता है. हाल ही में एक्टर आर माधवन (R Madhavan)एक्टर ने बॉलीवुड की फिल्मों के असफला का कारण लोगों साझा किया कि आखिर बॉलीवुड की फिल्में असफल क्यों हो रही हैं, जिसके चलते अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने उनकी इस बात पर रिएक्शन दिया है. जो सोशल मीडिया से लेकर हर जगह छाया हुआ है. 
 
#AkshayKumar #Rmadhavan #RMadhavan #Statement #AkshayKumarNews