¡Sorpréndeme!

RRR और Acharya के बाद बदला Ram Charan का लुक, तस्वीर वायरल

2022-07-03 123 Dailymotion

साउथ स्टार राम चरण (Ram Charan) अपनी फिल्मों के चलते तो चर्चा में रहते ही हैं. लेकिन इसके साथ ही एक्टर अपनी जिंदगी के छोटे-छोटे पलों को शेयर करते हुए फैंस के साथ जुड़े रहते हैं. इसी तरह हाल ही में उन्होंने एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया है. जिसमें एक जादूगर उनका लुक (Ram Charan new look) बदलते दिख रहा है. उनकी ये वीडियो (Ram Charan latest video) इस समय सोशल मीडिया पर छाई हुई है. जिसे लोग खूब पसंद करने के साथ-साथ अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं. 
 
#RC15 #RC15Update #RamCharan #KiaraAdvani #DirectorShankar #KoffeeWithKaran7