¡Sorpréndeme!

KATNI: सरपंच पद पर जीतने पर समर्थकों ने लगाए पाकिस्तान के समर्थन में नारे

2022-07-03 53 Dailymotion

यह वीडियो मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) के कटनी(Katni) है...जहां पर सरपंच प्रत्याशी(sarpanch candidate) रहीसा बेगम पति वाजिद खान के चुनाव(election) जीतने पर उनके समर्थक(supporter) लगा रहें हैं...वीडियो में समर्थक(supporter) 'जीत गया भाई जीत गया पाकिस्तान जीत गया' के नारे लगाते सुनाई दे रहे हैं...ये वीडियो(Video) शुक्रवार रात का बताया जा रहा है...हांलाकि द सूत्र इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है...वीडियो के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया...शनिवार को आक्रोशित लोगों की भीड़ थाने पहुंची...और सरपंच के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है...ग्रामीणों का कहना है कि...सरपंच के समर्थन में युवाओं ने पहले गांव में रैली निकाली...इसके बाद प्रत्याशी के घर के पास पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगाए...माला कटनी चाका ग्राम पंचायत का है...आपको बता दें कि..यहां से रहीसा बेगम पति वाजिद खान ने सरपंच पद पर जीत दर्ज की है....