¡Sorpréndeme!

21 जून को दवा व्यापारी के हत्याकांड को अंजाम, Udaipur case के पहले की घटना ,मास्टरमाइंड कौन ?

2022-07-03 35 Dailymotion

अमरावती हत्याकांड (Amaravati Murder Case) का मास्टर माइंड (Master Mind) नागपुर (Nagpur) से गिरफ्तार (Arrest) कर लिया गया है. इसके साथ ही महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि हत्या के मास्टरमाइंड (Master Mind of Murder) का नाम इरफान शेख (Irfan Shekh) बताया है. इरफान शेख अमरावती में एक रहबर नाम का एनजीओ (NGO) चलाता है. अमरावती में मेडिकल स्टोर (Medical Store) चलाने वाले उमेश कोल्हे की हत्या का मास्टरमाइंड इरफान (Irfan Khan) ही है.