¡Sorpréndeme!

अमरावती में नूपुर शर्मा के समर्थन में किया Post तो की हत्या, NIA करेंगी जांच

2022-07-03 88 Dailymotion

अमरावती (Amravati) में कोतवाली शहर की पुलिस ने उमेश कोल्हे की 21 जून की हत्या के सिलसिले में एक 44 वर्षीय पशु चिकित्सक को गिरफ्तार किया है. उमेश की कथित तौर पर पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ बीजेपी की नुपुर शर्मा द्वारा की गई विवादास्पद टिप्पणियों का समर्थन करने के लिए एक व्हाट्सएप पोस्ट शेयर करने के लिए मारा गया था. मामले के छठे आरोपी युसूफ खान बहादुर खान (44) को शुक्रवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया, जो शहर में क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर