महाराष्ट्र में सत्ता पलटने को लेकर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) ने कहा कि सत्ता जाने से ज्यादा दर्द इस बात का होता है कि जब कोई वरिष्ठ नेता, जो पार्टी की शुरूआत से साथ रहा जिसे शिव सैनिकों का मनोबल बढ़ाने की जिम्मेदारी दी गई थी. वो जब इस तरह का काम करते हैं, पार्टी से बगावत करते हैं तो हमारे जैसे युवा नेताओं को दुख होता है. सत्ता तो आती जाती रहती है. दुख इस बात है कि जिन्हें अपना माना उन्होंने इस तरह की बगावत की.