Uddhav Thackerya Shivsena : एकनाथ शिंदे (eknath shinde) के लिए अगले दो दिन बेहद अहम होने जा रहे हैं... कल पहली बार उन्हें विधानसभा में विपक्ष का सामना करना है जहां शिवसेना भी मौजूद रहेगी.... 4 जुलाई को उन्हें शक्ति परीक्षण की परीक्षा पास करनी होगी.तभी उनके रास्ते के कील-काटें दूर हो पाएंगे....