¡Sorpréndeme!

अमरावती में Udaipur जैसी घटना को लेकर जांच तेज, NIA की टीम अमरावती पहुंची

2022-07-02 115 Dailymotion

अमरावती में उदयपुर जैसी घटना को लेकर जांच तेज हो गई है, NIA की टीम जांच के लिए अमरावती पहुंची है। 21 जून की रात अमरावती शहर में मेडिकल कारोबारी उमेश कोल्हे की हत्या की गई थी, हत्या के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था। जिस वक्त हत्या हुई उस वक्त उमेश कोल्हे अपने घर जा रहे थे, रास्ते में चाकू मारकर उनकी हत्या कर दी गई