प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली में आयोजित बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की जीत का भरोसा जताया और विपक्षी दलों खासकर, कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी कोई परिवार अधारित पार्टी नहीं है. बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक के समापन के बाद केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने पीएम मोदी के संबोधन की जानकारी दी.