¡Sorpréndeme!

BHIND: जिला प्रशासन की लापरवाही से परेशान कर्मचारी, घंटों लाइन में खड़े रहे कर्मचारी

2022-07-02 57 Dailymotion

मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में चल रहे पंचायत चुनाव(Panchayat Elections) में सबसे ज्यादा चर्चा भिंड(BHIND) की है...चुनाव(Elections) के दूसरे चरण के मतदान(Polling) के बाद प्रशासन(administration) की अव्यवस्थाएं देखने को मिली....मतदान(Polling) के बाद लौटे कर्मचारी अपना सामान जमा कराने के लिए घंटों परेशान होते रहे...एक ही काउंटर होने से कर्मचारी खिड़की पर लटके दिखाई दिए...इसका वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है....