¡Sorpréndeme!

राम मंदिर : डेढ़ महीने में मिला 5500 करोड़ चंदा मिड डे मील के एक-तिहाई बजट के बराबर

2022-07-01 322 Dailymotion

यूपी के अयोध्या में बन रहा राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) के लिए जमकर चंदा आ रहा है... पिछले डेढ़ महीने में 3400 करोड़ रुपये का चंदा आ चुका है...अब तक 5500 करोड़ रुपये मंदिर निर्माण के लिए जमा हो चुके हैं..दान में मिली रकम, भारत सरकार के मिड डे मील (Mid Day Meal) के एक साल के बजट का आधा बताया जा रहा है... खबरों की माने तो राम मंदिर का उद्घाटन 2024 से पहले होनी है.... तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में अब तक कितना चंदा मिला है और कैसे...