¡Sorpréndeme!

Mumbai Rains: एक दिन की बारिश से बेहाल हुई मुंबई, कई इलाकों में जलजमाव

2022-07-01 651 Dailymotion

महाराष्ट्र में किसी की भी सरकार हो....मुख्यमंत्री कोई हो...लेकिन मुंबई हर बार डूबती ही है. मतलब महाराष्ट्र में नई सरकार है लेकिन मुसीबत पुरानी है... सवाल ये है कि क्या शिंदे सरकार इस मामले में लोगों को राहत दे पाएगी क्योंकि इतिहास गवाह है कि सरकारें आती जाती रही हैं लेकिन मुंबई का डूबना नहीं रूका है.