¡Sorpréndeme!

Udaipur Murder Case: कन्हैया के हत्यारों का कसूरवार कौन?

2022-06-30 854 Dailymotion

 राजस्थान सरकार के प्रशासन की भी होगी जिसकी लापरवाही से उदयपुर का कन्हैयालाल कट्टर सोच का शिकार बन गया. सोचिए कोई व्यक्ति प्रशासन को अपनी जान के खतरे के बारे में बता दे तब भी पुलिस उसकी सुरक्षा ना कर पाए तो आप क्या कहेंगे. किसी भी सरकार की सबसे पहली जिम्मेदारी होती है हमारी आपकी हिफाजत करना. राजस्थान की अशोक गहलोत सरकारी की पुलिस इस मामले में नकारी साबित हुई है. ये मामला राजनीतिक रंग ले चुका है. लोगों में गुस्सा है, सड़कों पर आक्रोश है. कट्टर सोच तो इस हैवानियत के लिए जिम्मेदार है ही, राजस्थान पुलिस को भी जवाब देना होगा कि जब उन्हें पहले से कन्हैयालाल ने जान पर खतरे को लेकर जानकारी दे दी थी, तब भी वो हाथ पर हाथ रखे क्यों बैठी रही. ऐसी निकम्मी और नकारी पुलिस के खिलाफ आप देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट