¡Sorpréndeme!

Manipur Landslide: मणिपुर के नोनी में भूस्खलन में 7 की मौत, 25 सैनिकों के दबे होने की खबर, कई लापता

2022-06-30 330 Dailymotion

मणिपुर के इंफाल के जिरिबम रेलवे लाइन की सुरक्षा के लिए तैनात भारतीय सेना की टेरेरोटियल आर्मी की एक लोकेशन पर भूस्खलन होने के चलते बड़ा नुकसान होने की आशंका है. बीती रात मणिपुर के नोने जिले में हुए इस लैंडस्लाइड में कम के कम 25 सैनिकों के दबे होने की खबर है. खराब मौसम और लगातार हो रहे भूस्खलन से राहत और बचाव कार्यों में लगातार बाधा आ रही है.