¡Sorpréndeme!

Udaipur Case: कन्हैयालाल की हत्या पर CM Gehlot बोले- 'हत्या के तार अंतर्राष्ट्रीय साजिश से जुड़े'

2022-06-30 146 Dailymotion

उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या ने पूरे देश को हिला दिया है. उदयपुर समेत देश के कई हिस्सों में हत्यारों को कड़ी सजा देने के लिए प्रदर्शन हो रहे हैं. सीएम अशोक गहलोत कन्हैयालाल के परिजनों से मिलने जा रहे हैं. इस बीच आरोपियों के पाकिस्तानी कनेक्शन की बात सामने आई है. खबर है कि आरोपियों ने पाकिस्तान के कराची में ट्रेनिंग ली थी. NIA सूत्रों के अनुसार, रियाज और मोहम्मद गौस राजस्थान के 8 जिलों में ISIS के लिए स्लीपर सेल बना रहे थे....अरब देशों से फंडिंग भी की गई.