अचानक आए तूफान व बारिश के बाद बड़ा तख्ता रघुनाथपुरी टोंक में बिजली के पोल पर स्पार्किंग के साथ तारों में लगी आग से हडक़म्प मच गया। इतना ही नही आग बिजली के पोल से आतिशबाजी की तरह आग के गोले बरसने लगे।