¡Sorpréndeme!

INDORE: लड़की से बात करने पर तालिबानी सजा, हैवानों ने कपड़े उतारकर युवक को पीटा; देखें वीडियो

2022-06-29 1 Dailymotion

INDORE. इंदौर (Indore) से एक डराने वाला वीडियो (Video) सामने आया है...वीडियो में कुछ बदमाश (Miscreants) एक युवक के कपड़े उतारकर उसे बेरहमी (Brutality) से पीट रहे हैं... मारपीट (Assault) की वजह सिर्फ इतनी थी कि युवक ने एक लड़की (Girl) से बात कर ली थी...दरअसल घटना 13 जून की बताई जा रही है...फरियादी प्राइवेट एग्रीकल्चर कंपनी में फील्ड इंस्पेक्टर (Field Inspector) है... युवक का लड़की से बात करना बदमाशों को इतना नागवार गुजरा की उन्होंने पीट-पीटकर युवक का पैर तोड़ दिया...मारपीट से युवक के हार्ट में भी प्रॉब्लम आई है...युवक को हॉस्पिटल (Hospital) में भर्ती कराया गया है...फिलहाल पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है...