¡Sorpréndeme!

MUMBAI: मुकेश अंबानी ने जियो के डायरेक्टर पद से दिया इस्तीफा, आकाश को दी जिम्मेदारी

2022-06-28 6 Dailymotion

MUMBAI. देश के सबसे अमीरों में से एक मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने जियो कम्यूनिकेश (Jeo Communication) से इस्तीफा दे दिया है...ऐसे में अब जियो की जिम्मेदारी मुकेश के बेटे आकाश अंबानी को दी गई है...27 जून को हुई बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग ये फैसला लिया गया...इससे पहले आकाश अंबानी(Akash Ambani) बोर्ड में नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के पद पर काम कर रहे थे...बताया जा रहा है कि...मुकेश अंबानी अपनी विरासत को बच्चों को सौंपना चाहते है...जिससे भविष्य में उनमें किसी तरह के विवाद की स्थिति न हो...जैसे मुकेश अंबानी और अनिल अंबानी के बीच बंटवारे को लेकर विवाद हुआ था...