Sardar Patel University Mandi का Campus शुरू, पांच जिलों के विद्यार्थियों को होगा लाभ, Himachal News
#SardarPatelUniversityMandi #SardarPatelUniversity #clusteruniversitymandi #cmjairamthakur
Himachal प्रदेश के Sardar Patel University mandi का मंगलवार से विधिवत शुभारंभ हो गया है। cm jairam ने सुबह पड्डल मैदान में कैंपस का लोकार्पण किया। सीएम ने कहा कि मंडी के लिए आज बड़ा दिन है। मंडी में प्रदेश का दूसरा राज्य University खुलने से पांच जिलों के हजारों students को लाभ होगा। अभी ये विद्यार्थी hpu shimla से संबंद्ध colleges में पढ़ाई कर रहे थे। अब मंडी में नया विश्वविद्यालय खुलने से इनके समय और धन की बचत के साथ उन्हें अब छोटे-छोटे काम के लिए शिमला नहीं जाना पड़ेगा। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के अधीन मंडी समेत पांच जिलों के 137 कॉलेज आएंगे। इनमें मंडी, कांगड़ा, चंबा, लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिले के कॉलेज शामिल हैं।