¡Sorpréndeme!

जानिए कौन है कानपुर हिंसा के लिए फंडिंग करने वाला मुख्तार बाबा, कैसे बना करोड़ों का मालिक

2022-06-28 2,074 Dailymotion

Kanpur Violence: यूपी के कानपुर जिले में तीन जून को हुई हिंसा में क्राउड फंडिंग (Crowdfunding) को लेकर कई बड़े खुलासे हुए हैं... जिसमें शहर के बेकनगंज स्थित बाबा बिरयानी के संचालक मुख्तार बाबा (Mukhtar Baba, the operator of Baba Biryani in Beconganj) का नाम भी सामने आया है... जिसके बाद से पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करनी शुरू कर दी है... मुख्तार बाबा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं... सोमवार यानी 27 जून को जिलाधिकारी के आदेश पर बाबा बिरयानी के कई दुकानों पर छापेमारी कर... उन्हें सील कर दिया गया... सील करने से पहले पुलिस प्रशासन द्वारा बाबा बिरयानी की दुकानों पर सैंपलिंग (Sampling) की कार्रवाई की गई थी....