¡Sorpréndeme!

JABALPUR: AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी का MP दौरा, आमसभा में हुआ जमकर हंगामा

2022-06-28 20 Dailymotion

JABALPUR. AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM president Asaduddin Owaisi) जबलपुर (Jabalpur)पहुंचे...यहां उन्होंने बीजेपी-कांग्रेस (BJP-Congress) पर जमकर हमला बोला...ओवैसी की आमसभा (general body) के दौरान जमकर हंगामा (ruckus) भी हुआ...कार्यक्रम स्थल पर इतनी भीड़ पहुंच गई कि उसे काबू में करने के लिए पुलिस (police) को भारी मशक्कत करनी पड़ गई...कार्यक्रम में हजारों लोग बैरिकेडिंग (barricading) तोड़कर मंच पर पहुंच गए...भीड़ को समझाने के लिए ओवैसी लगातार भाषण (speech) देते रहे....ओवैसी ने कांग्रेस-बीजेपी से सवाल किया कि आखिर भारत में गरीब और अशिक्षित मुस्लिम (Muslim) लोग क्यों हैं...उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की शिक्षा के लिए मध्य प्रदेश में किसी भी तरह के इंतजाम नहीं किए गए हैं...