शिंदे गुट में शामिल होने की खबरों को खारिज करते हुए राहुल पाटिल ने कहा, 'मैं मुंबई में हूं'
2022-06-27 245 Dailymotion
महाराष्ट्र में Uddhav सरकार पर बढ़ती मुश्किलों के बीच उनके लिए एक राहत की खबर आई है. खबर है की परभनी से विधायक राहुल पाटिल ने शिंदे गुट में शामिल होने की खबरों से इनकार कर दिया है. राहुल पाटिल ने कहा 'मैं Uddhav सरकार से गद्दारी नहीं करुंगा'.