¡Sorpréndeme!

Eknath Shinde Vs Uddhav thackeray किसमें कितना दम ? Maharashtra Political Crisis | shivsena #dblive

2022-06-27 2 Dailymotion

आज का दिन महाराष्ट्र की सियासत के लिए काफी अहम होने वाला है...सीएम उद्धव ठाकरे नंबर गेम में पिछड़ते हुए जरुर नजर आ रहे हैं...उसके बावजूद बाजी अब भी उनके हाथ में हैं...आज सबकी नजरें सुप्रीम कोर्ट पर हैं...क्योंकि महाराष्ट्र का महासंग्राम सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका हैं...शिंदे गुट ने 16 विधायकों के अयोग्य वाले नोटिस को चैलेंज किया है...तो अब क्या-क्या हो चुका हैं महाराष्ट्र में और क्या कुछ होने वाला है सुप्रीम कोर्ट में देखते हैं ये रिपोर्ट।